छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक कांग्रेस नेता ने टोल प्लाजा पर जमकर मारपीट की. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता सौरभ आचार्य टोल नाका खोलने में हुई देरी से नाराज थे जिसके चलते उन्होंने वहां के कर्मचारी के साथ मारपीट की.
मारपीट की घटना के दौरान कोंडागांव निवासी सौरभ आचार्य के साथ एक फॉलो वाहन और गनमैन भी मौजूद थे. वहीं घटना के बाद टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने बस्तर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई है. घटना, बस्तर थानाक्षेत्र के बढईगुड़ा टोल प्लाजा की बताई जा रही है.